फर्स्ट लुक / 'थलाइवी' में एमजीआर का रोल निभाने के लिए अरविंद हुए क्लीन शेव, लुक हुआ वायरल

बॉलीवुड डेस्क. जयललिता पर बन रही बायोपिक 'थलाइवी' में अरविंद स्वामी एमजी रामचंद्रन का रोल निभाएंगे। अरविंद ने फिल्म में अपने रोल की शूटिंग शुरू कर दी है। जहां से उनका पहला लुक वायरल हुआ है। अरविंद क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। 


इसलिए अहम हैं एमजीआर : 1965 से लेकर 1973 तक जयललिता के साथ एमजीआर ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था। जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म आइराथिल ओरुवन थी। जो 1965 में आई थी। उन्हें राजनीति में लाने में भी एमजीआर की अहम भूमिका रही। 


तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म : थलाइवी के लिए कंगना ने पहले ही 10 नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु इंदुरी कर रहे हैं। जबकि डायरेक्शन एल विजय का है। फिल्म में कंगना रनोट टाइटल रोल निभाएंगी। तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम और तमिल लैंग्वेज की क्लास भी ली हैं। 


कंगना ने सीखा भरतनाट्यम : फिल्म का टाइटल हिंदी में 'जया' और तमिल में 'थलाइवी' है। फिल्म में कंगना 100 डांसर्स के साथ एक रेट्रो सॉन्ग शूट करेंगी, जिसे साउथ सिनेमा की कोरियोग्राफर गायत्री रघुराम द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस डांस सीक्वेंस के लिए कंगना नियमित रूप से भरतनाट्यम क्लास ले रही हैं।


हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंगना ने बताया था कि उन्हें तमिल सीखने में दिक्कत हो रही है। कंगना ने कहा था- "मैंने पहले भी तमिल सीखने की कोशिश की थी, लेकिन अब मैं फिल्म की डिमांड पर तमिल सीख रही हूं।"


Popular posts
फिच ने कहा, कोरोना वायरस के कारण 2020 में भारत में ऑटो उत्पादन 8.3 प्रतिशत गिर सकता है
फेड कप टेनिस में चीन के हाथों भारतीय टीम की हार, अंकिता ने पहला सेट जीतने के बाद भी मैच गंवाया
गोल्ड ईटीएफ में जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा
मंडे पॉजिटिव / भारतीय उद्यमी रज्जू श्रॉफ ने चीनी कंपनियों को मात देकर अमेरिकी बाजार में जगह बनाई
कोरोनावायरस के कारण 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले टल सकते हैं, फीफा का प्रस्ताव