महिला सशक्तिकरण व वंचितों की शिक्षा के लिये कार्य कर रही समाजसेविका सुश्री जहाँआरा जी को "नेशनल प्राइड अवॉर्ड 2019" से भोपाल में सम्मानित किया गया।
भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि श्री पवन जैन (आय पी एस) व विशिष्ट अतिथि श्री अरुण वर्मा (मुम्बई), एम एस भुखारी द्वारा जहाँआरा को उनके द्वारा किए जा रहे कार्य निर्धन बच्चों की शिक्षा सहायता व समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जहाँआरा जी मानवीय विकास व परोपकार के लिए समर्पित गोपाल किरन समाज " alt="" aria-hidden="true" />
सेवी संस्था की सचिव व वीडियो वालंटियर की सी सी भी हैं। इससे पूर्व भी